नया साल आ चुका है, काफी लोगों ने नए साल के लिए नए प्लान भी बना लिए होंगे. बीते साल देश ने कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन इन सबके बीच भी हमने सर्वश्रेष्ट होना नहीं छोड़ा. ऐसे ही कुछ बेहतरीन व्यक्तित्व को सम्मानित करने के लिए आजतक लाया है सबसे तेज अवार्ड. ये वो अवार्ड हैं जहां सिनेमा हो या क्रिकेट या फिर राजनीति हर क्षेत्र में किसी ऐसे शख्स को ये अवार्ड मिलता है, जो बीते साल सबसे बेहतरीन रहा. देखते हैं अब कौनसा सितारा इन कोरोना की बंदिशों में भी चमकता दिखा? किन लोगों ने अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन दिया? ये अवार्ड जनता ने एसएमएस और संदेशों के जरिए दिया है. इस वीडियो में इन अवार्ड्स के जरिये देखें जानें किसमें इस साल कितना दम रहा.