किसानों ने केंद्र सरकार से दो टूक कह दिया है कि जब तक केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आने वाले दिनों में आंदोलन की रफ्तार बेहद तेज होगी. केंद्र सरकार ने कानून सुधार के तीन प्रस्ताव किसानों के पास भेजा था, जिसे किसानों ने एक सिरे से खारिज कर दिया. किसानों के प्रस्ताव अस्वीकार के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अमित शाह बैठक कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं के एक दल ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर कृषि विधेयक वापस लेने को कहा. सरकार की तमाम कोशिशें किसानों को मनाने में अब तक नाकाम रही हैं. यह साफ हो गया है कि कि किसानों के साथ चला आ रहा गतिरोध जल्द खत्म नहीं होगा. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.