सचिन वाजे एक के बाद एक कई मामलों में घिरते जा रहे हैं. दागदार दामन के बावजूद सचिन वाजे को किसने अहम पोस्टिंग दी, सवाल खड़े हो रहे हैं. सचिन वाजे पुलिस महकमे में असिस्टेंस पुलिस इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे लेकिन हैसियत मुंबई पुलिस में नंबर टू की थी. आखिर वाजे के सिर पर किसका हाथ था, किसके इशारे पर वाजे ने एंटीलिया में विस्फोटक वाली कार प्लांट करवाई. सचिन वाजे के फंसने के बाद अचानक उद्धव सरकार ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को क्यों हटा दिया, अहम सवाल ये भी है. पिछले 24 घंटे में एंटीलिया विस्फोटक कार केस में घटनाक्रम तेजी से बदला. एक तरफ NIA ने सचिन वाजे के दफ्तर से बड़ी बरामदगी की तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार के अंदर मंथन और चिंतन का दौर चलता रहा. सचिन वाजे के खिलाफ जैसे-जैसे सबूत एनआईए के हाथ लगते हैं, वैसे-वैसे उद्धव सरकार पर सवाल बढ़ते गए. आज उन्हीं सवालों से बचने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को हटा दिया गया. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.