दिल्ली सरकार बार-बार राजधानी में कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रैड की तरफ जाने को लेकर इशारा कर रही है. हालांकि, इस बीच दिल्ली के एलजी नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच चल रही जंग को सीएम केजरीवाल ने फिलहाल टाल दी है. उनहोंने कहा कि जो एलजी ने कहा है और केंद्र सरकार ने कहा है, वहीं करेंगे.