हरियाणा के निकिता हत्याकांड ने समूचे देश को हिलाकर रख दिया है. कॉलेज से पेपर देकर निकली, 21 साल की निकिता का पहले अपहरण करने की कोशिश होती है और जब वो काबू में नहीं आती तो उसे गोली मार दी जाती है. ये सब होता है, सरेआम, बीच सड़क पर. अब परिवार इंसाफ मांग रहा है. बल्लभगढ़ में निकिता के साथ जो कुछ हुआ, अब आपको उसकी इनसाइड स्टोरी दिखाते हैं. जिस तौसीफ नाम के गुंडे ने निकिता को बीच सड़क पर गोली मारी, परिवार का आरोप है कि वो लव जेहाद करना चाहता था. जबरन निकिता का धर्मपरिवर्तन करवाकर उससे शादी करना चाहता था. जब निकिता नहीं मानी तो उसने गोली मार दी. देखिए स्पेशल रिपोर्ट, श्वेता सिंह के साथ.