नए कृषि सुधारों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों ने आज भारत बंद बुलाया, जिसका मिला-जुला असर नजर आया. कहीं शांतिपूर्ण बंद रहा तो कहीं हंगामा भी हुआ. छठे दौर की बैठक से पहले अमित शाह ने दिग्गज किसान नेताओं के साथ बैठक बुलाई. किसानों के साथ अहम बैठक इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च की बिल्डिंग में है. गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बैठक पर सवालों के जवाब दिए. यह मीटिंग अमित शाह ने अब तक चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए बुलाया है. अब मोर्चा अमित शाह ने संभाला है तो लग रहा है कि कोई सहमति बन सकती है. आज देशभर में भारत बंद का असर कैसा रहा, कृषि कानून के विरोध में 4 घंटे तक हुए भारत बंद में क्या क्या हुआ? सरकार का नेट एक्शन क्या है, यह भी जानना जरूरी है. कैसे खत्म होगा किसान सरकार के बीच चला आ रहा गतिरोध, देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.