प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक बिहार के विधानसभा चुनावों में चल गया. राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में बिहार में जिस महागठबंधन लहर की बात सामने आई, वो लहर मोदी लहर के सामने थम सी गई. बिहार में मोदी मैजिक ने पूरा समीकरण बदल कर रख दिया. 15 साल के एंटी इनकंबेंसी जैसे फैक्टर हवा में उड़ गए और एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बीजेपी ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे, हालांकि बीजेपी की सीट संख्या, जेडीयू से ज्यादा है. कैसे बिहार की राजनीति में मोदी फैक्टर के आगे, सभी समीकरण ध्वस्त हुए, देखिए स्पेशल रिपोर्ट में, अंजना ओम कश्यप के साथ.