बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. अंतिम दौर का मतदान खत्म हो चुका है. India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए बेहतर उम्मीदवार अब नीतीश कुमार नहीं तेजस्वी यादव हो गए हैं. 44 फीसदी लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार से बेहतर तेजस्वी हैं, वहीं 35 फीसदी लोग नीतीश कुमार को ही बेस्ट सीएम मान रहे हैं. चुनावों में 42 फीसदी लोगों के लिए विकास सबसे बड़ा मुद्दा है तो वहीं 30 फीसदी लोगों के लिए बेरोजगारी भी बड़ी समस्या है. छात्रों का 49 फीसदी वोट महागठबंधन को मिला है, वहीं एनडीए को कुल 33 फीसदी छात्र एनडीए के साथ दिख रहे हैं. अलग-अलग सीटों पर कैसे समीकरण सीटें मिलती दिख रही हैं, कौन चुनाव जीतकर आएगा, एग्जिट पोल्स में किसकी सरकार बन रही है, देखिए स्पेशल रिपोर्ट, चित्रा त्रिपाठी, अंजना ओम कश्यप और रोहित सरदाना के साथ.