नीतीश कुमार द्वारा जल्द कोई बड़ा ऐलान करने की अटकलें जोरों पर हैं. नीतीश कुमार कब क्या करेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं रहती. इसके कारण को उन्हें कुर्सी कुमार, पलटू राम और मौसम वैज्ञानिक तक बोला जा चुका है. 2024 के चुनावी मौसम में एक बार उनके पाला बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Nitish Kumar has once again become a hot topic amid the JDU president's resignation reports. He is soon to make a big announcement and is expected to change sides once in the 2024 election season. Watch the special report.