तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी की. अब देशभर के तमाम साधु संतों से लेकर हिंदूवादी संगठन और बीजेपी एक तरफ हैं और उदयनिधि स्टालिन एक तरफ. बात 'INDIA' गठबंधन की सोच तक पहुंच गई है, क्योंकि डीएमके भी उसी गठबंधन का हिस्सा है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.
Hindu saints and groups expressed their anger over Udhayanidhi's 'Sanatana dharma' remark. BJP also attacked 'INDIA' alliance over this row. Watch Special Report.