एक मशहूर बंगाली कहावत है जॉतो मॉत, तॉतो पॉथ. इस कहावत का मतलब है सभी धर्मों के अलग-अलग रास्ते हैं, पर सबका लक्ष्य एक है. इसी बंगाली कहावत को अलग-अलग सियासी चश्मे से देखा जा रहा है. आज बंगाल में धर्म के वास्ते सियासी रास्ते पर रेस लगी हुई है. धर्म के एंगल से वोट और वोट मांगने वालों का ईमान तौला जा रहा है. क्या बंगाल में हिंदू वोट बिखरा हुआ है और मुस्लिम वोट एकजुट हैं? क्या बंगाल में 2 से 5 परसेंट मुस्लिम वोट दीदी से खिसका तो कुर्सी खिसक जाएगा? देकें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.