आज नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स समिट में एजेंडा सेट कर दिया, अफगानिस्तान और तालिबान को लेकर अपनी लाइन पूरी दुनिया को बता दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज गुरुवार पांच देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) सालाना शिखर सम्मेलन हुआ. वर्चुअल तरीके से आयोजित इस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि अध्यक्षता करना हमारे लिए खुशी की बात है. इस बीच सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया. ब्रिक्स समिट की अध्यक्षता करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालिबान पर पूरा होमवर्क किया. मोदी ने जो कहा उसके पीछे लंबा चौड़ा रिसर्च है. तालिबान को लेकर फाइनल डिसीजन लेने से पहले बड़ा मंथन और चितंन हुआ. देखें स्पेशल रिपोर्ट.