Russia-Ukraine War: तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो यह पिछले दो युद्धों से बेहद ज्यादा घातक होगा क्योंकि रूस अमेरिका समेत कई देश परमाणु ताकत से लैस है. रूस पहले ही धमकी दे चुका है कि तीसरा विश्वयुद्ध होगा तो इसमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होगा. इस बीच फ्रांस जर्मनी आस्ट्रेलिया जापान अमेरिका एक एक करके रूस पर प्रतिबंध लगा रहे है. हर रोज नए नए बैन लगा रहे है लेकिन पुतिन की सेना रोज हमले को और घातक बना रही है. इस वीडियो में समझें कि क्या पुतिन करना चाहते हैं विश्वयुद्ध.
Russia-Ukraine War: Ukraine claimed that Russia conducted 1,403 airstrikes, and fired 459 missiles at Ukraine since the start of the invasion. Watch this video Know that Can Russia-Ukraine war end in World War III?