संसद से सुप्रीम कोर्ट तक, सड़क से सचिन वाजे के ठिकानों तक महाराष्ट्र सरकार को हिला देने वाले उसी चक्रव्यूह की गूंज सुनाई दी जिसके पीछे एक चिट्ठी है. ससंद में बीजेपी ने 100 करोड़ ऊगाही के आरोपों पर हंगामा मचाया. सुप्रीम कोर्ट में परम बीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की अर्जी डाली है. देखें स्पेशल रिपोर्ट में परम बीर केस में कौन कौन हैं किरदार और किनका क्या था रोल.