पश्चिम बंगाल के बोलपुर में 20 दिसंबर को अमित शाह ने रैली की थी तो आज वहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना दम दिखाया है. ममता बनर्जी ने बोलपुर में पांच किलोमीटर की पदयात्रा की और फिर रैली को संबोधित किया. उधर बिहार में सत्ता से दूर बैठी आरजेडी नीतीश कुमार को ऑफर दिया है कि वो तेजस्वी को सूबे का मुख्यमंत्री बनाएं. खुद विपक्ष के नेता बनें, 2024 में प्रधानमंत्री बनें. वहीं महाराष्ट्र में संजय राउत की पत्नी को ईडी के समन को लेकर सियासत अभी भी गरमाई हुई है. हालांकि राउत की पत्नी उषा राउत आज ईडी के सामने पेश नहीं हुईं. तो सबसे पहले बात पश्चिम बंगाल के सियासी रण की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बोलपुर में न सिर्फ शक्ति प्रदर्शन किया. बीजेपी पर करारा हमला भी बोला. बीजेपी को ममता ने बाहरी बताया और चुनौती दी कि वो 294 सीटों का सपना देखने से पहले 30 सीटें जीतकर दिखाए. देखें स्पेशल रिपोर्ट, चित्रा त्रिपाठी के साथ.