नेताओं का बयान उनकी विचारधारा को लोगों कर पहुंचाने का काम करता है. कोई नेता क्या सोच रहा है इसकी अभिव्यक्ति उनके संवाद से आप समझ सकते हैं. एक ऐसा ही संवाद की चर्चा पिछले 24 घंटे से सुर्खियों में हैं. राहुल गांधी ने केरल में यानी दक्षिण भारत में कुछ ऐसा कहा कि उत्तर भारत के लोगों को खूब चुभी. बीजेपी राहुल पर हमला है लेकिन कुछ देर पहले कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल ने राहुल की टिप्पणी पर उन्हें नसीहत दी है. नेताओं के संवाद के पीछे पॉलिटिकल मैच्यूरिटी की कमी है या फिर बड़ा पॉलिटिकल एजेंडा? देखें स्पेशल रिपोर्ट.