दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा मामले सा संक्रमण की रफ्तार बहुत तेज है. यही वजह है कि महामारी की चेन तोड़ने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगाया जाएगा. राज्य में स्थिति में जिस कदर बिगड़ रही है कि दिल्ली में रहने से भी डर लगने लगा है. देखें वीडियो.
Corona cases are increasing at a rapid pace in Delhi. Over 17 thousand cases registered in the last 24 hours in the national capital. In view of the situation, CM Arvind Kejriwal announced to impose a weekend curfew in Delhi to break the chain of pandemics. This weekend curfew will be imposed from 10 o'clock on Friday night to 6 o'clock on Monday morning. Fears arise in the residents of Delhi as corona cases rising. Watch video.