कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आफत मचा रखी है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद 5 हजार से पार हो चुकी हैं. भारत में ही कोरोना वायरस से संक्रिमित लोगों की तादाद 81 तक पहुंच चुकी है. दिल्ली और हरियाणा में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है. बीसीसीआई ने भी आईपीएल सीरीज को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज के बाकी दोनों मैच रद कर दिए गए हैं. चीन से चला कोरोना वायरस अब भारत में पांव पसार रहा है. इस बीच दिल्ली से सटे नोएडा से एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की खबर ने दिल्ली एनसीआर में हलचल मचा दी है. नोएडा की एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले शख्स में कोरोना के पॉजिटिव लक्षण मिले हैं ये शख्स दिल्ली का रहने वाला है और हाल ही में फ्रांस और चीन से लौटा है. कोरोना वायरस पर देखें स्पेशल रिपोर्ट.