जिन रैपिड टेस्टिंग को कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा था, उस किट पर ही सवाल उठ गए हैं. पश्चिम बंगाल के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी किट की एक्यूरेसी पर सवाल उठा दिए हैं. केंद्र सरकार ने रैपिड किट टेस्ट पर देशभर में दो दिन के लिए रोक लगा दी है, अब जांच के बाद ही होगा इसके इस्तेमाल पर फैसला. इंसान में कोरोना वायरस का संक्रमण है या नहीं, इसके लिए लंबे इंतजार की जरूरत ही नहीं. कुछ ऐसे ही मकसद से देश के कई राज्यों में कोरोना के रैपिड टेस्ट का इंतजाम किया गया था. राजस्थान वो पहला राज्य था, जहां पर कोरोना का रैपिड टेस्ट सबसे पहले शुरू हुआ था. लेकिन अब राजस्थान में ही रैपिड टेस्ट के नतीजों पर सवाल उठने लगे हैं. राजस्थान सरकार ने राज्य में कोरोना का रैपिड टेस्ट बंद कर दिया है. राजस्थान सरकार का कहना है कि आईएमसीआर के दावे के मुताबिक इस किट की एक्यूरेसी 90 फ़ीसदी है, लेकिन इसकी एक्यूरेसी महज 5.4 फीसदी निकली. देखें ये रिपोर्ट.