करीब 10 घंटे बाद आखिरकार दिल्ली पुलिस का धरना खत्म हो गया. पहली बार ऐसा हुआ जब अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पुलिस के जवान सड़कों पर उतर आएं हों. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हुई थी. उसके बाद से ही पुलिस और वकीलों में आक्रोश फैल गया. आज सुबह करीब 10 बजे से ही पुलिस हेडक्वार्टर के सामने दिल्ली पुलिस का जमावड़ा शुरू हो गया था.