दिल्ली में हिंसा के बाद अब सियासी महाभारत शुरू हो गई है. बजट सत्र के दूसरे चरण में आज संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने खूब हंगामा काटा. विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांग रहा था. कांग्रेस ने दिल्ली में हिंसा का सवाल उठाया, बीजेपी ने उसे 1984 के सिख विरोधी दंगों की याद दिला दी. संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की बोहनी इस अभूतपूर्व हंगामे से हुई. कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में दिल्ली में हुए दंगों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा, इस पर हंगामा शुरू हो गया, नौबत धक्कामुक्की तक की आ गई. कांग्रेस सांसद गृह मंत्री इस्तीफा दो के बैनर के साथ ट्रेजरी बेंच तक जाने पर आमादा हो गए. इस पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और उनके साथी सांसदों ने कांग्रेस सांसदों को रोकने की कोशिश की, इस कोशिश में धक्कामुक्की तक हो गई. ये हंगामा तब बढ़ा, जब संजय जायसवाल ने सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी कर दी.