यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इन सौ दिनों में यूपी को क्या मिला, योगी ने प्रदेश की जनता का कितना दिल जीता. कहां योगी सरकार की बम-बम हुई तो कहां गच्चा खा गई योगी सरकार. इन सारे सवालों के जवाब आपको मिलेंगे आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट में. वह लेखा जोखा भी दिखाएंगे जो योगी आदित्यनाथ ने खुद पेश किया.