आज देशभर में किसानों ने चक्का जाम किया. सिर्फ तीन राज्यों को राहत दी गई. किसान कह चुके थे कि दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करेंगे लेकिन पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में पूरी तरह से हाईवे पर सन्नाटा पसर गया. किसान संगठनों पर कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को 2 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है. किसानों के चक्का जाम का असर आज पूरे देश में दिखा. कई शहरों में सड़कों पर किसान उतरे तो ट्रैफिक की रफ्तार पूरी तरह ठप हो गई. किसानों ने इस विरोध के जरिए बता दिया कि वो अपनी मांग से कतई पीछे नहीं हटेंगे. देखें स्पेशल रिपोर्ट, सईद अंसारी के साथ.