दिल्ली में ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है. पारा 3 डिग्री तक लुढ़कने को बैठा है. शनिवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ. जब हम सब ठंड से बचने की हर जुगत लगा रहे हैं, तब हमारे किसान दिल्ली बॉर्डर पर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं. कभी आपने सोचा है कि 25 दिनों से आंदोलन कर रहे किसान इस सर्दी का सामना कैसे कर रहे हैं. क्यों ठंड अभी तक उनके हौसले को कमजोर नहीं कर पाई है. इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आजतक की टीम सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर पहुंची तो हमें किसानों को शक्ति देने वाले नए औजारों का पता चला. दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन करने वाले किसानों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. सवाल ये है कि खून जमा देने वाली इस सर्दी में ये लोग रात कैसे गुजार रहे है. इस सवाल का जवाब खास किस्म के टेंट हैं. जो किसानों को न सिर्फ सर्दी से बचा रहे हैं बल्कि उन्हें हौसला भी दे रहे हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट, चित्रा त्रिपाठी के साथ.