होली और रमजान का जुमा इस साल एक ही दिन पड़ने से देशभर में तनाव का माहौल है. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है और कई जगहों पर मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का विवादास्पद फैसला लिया गया है. इस मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं और कुछ नेताओं के विवादित बयान भी सामने आए हैं. प्रशासन शांति बनाए रखने के लिए सतर्क है और धार्मिक नेताओं ने भी अपील की है कि दोनों त्योहार शांतिपूर्वक मनाए जाएं. देखें स्पेशल रिपोर्ट