क्या एक विधायक इतना ताकतवर हो सकता हैं कि कानून के लंबे हाथ भी उसके गिरेबां तक पहुंचने में कांपने लगे. तेलंगाना के नफरती एमएलए टी-राजा की दोबारा हुई गिरफ्तारी को देखकर ऐसा ही लगा. बिना किसी अपील और दलील के ऑन द स्पॉट फैसला करने वाली तेलंगाना पुलिस को 40 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा टी-राजा को दोबारा गिरफ्तार करने में. क्या है टी राजा सिंह की पूरी कहानी, देखें संपेशल रिपोर्ट में.
Suspended MLA T Raja was arrested by Hyderabad police again on Thursday evening, but the question is why police took 40 hours to arrest him. To know all answers, watch Special report.