क्या प्रधानमंत्री का रूट ब्लॉक करने के पीछे कोई गहरी साजिश थी? अगर साजिश थी तो साजिश के पीछे कौन है? अगर साजिश नहीं थी तो क्या अचानक प्रदर्शनकारी उस रूट पर आ गए जहां से प्रधानमंत्री गुजर रहे थे. ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब हम तलाशेंगे ताकि पूरी पिक्चर क्लियर हो सके. सुरक्षा चूक मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम आज फिरोजपुर और बठिंडा से अपनी जांच पूरी करके वापस लौट आई है लेकिन आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर सुनवाई हुई. कोर्ट में क्या हुआ, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने क्या ऑर्डर सुनाया, चन्नी सरकार की तरफ से क्या दलील दी गई, केंद्र सरकार और याचिकाकर्ता की तरफ से क्या कहा गया? देखें पूरी डिटेल पर स्पेशल रिपोर्ट.
The Supreme Court today took up a petition seeking a thorough investigation into the security lapse during Prime Minister Narendra Modi's visit to Punjab on Wednesday. The Ministry of Home Affairs has issued a show cause notice to SSP Bathinda and has sought his reply within a day over PM Modi's security breach in Punjab. Watch full detail.