कर्नाटक में अब चुनाव प्रचार थम चुका है, 10 मई को वोटिंग का काउंट डाउन शुरु हो चुका है. आज हम कर्नाटक में उन 10 मुद्दों को दिखाएंगे जिनकी बिनाह में कांग्रेस और बीजेपी ने कर्नाटक पर पूरा दांव खेला है. इस बार कर्नाटक में मुकाबला बेहद कड़ा है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुर्सी के लिए कांटें की टक्कर है. देखें.
The election campaign in Karnataka is over now, the counting down of voting started on 10th May. Today we will show those 10 issues in Karnataka, without which Congress and BJP have played full stake on Karnataka.