कृषि कानून के खिलाफ पंजाब से हजारों किसानों का हुजूम निकला तो उसे थामने के लिए अंबाला पटियाला बॉर्डर पर पुलिस फोर्स डट गई. रास्ते में ट्रकों का रेला खड़ा कर दिया. क्रेन खड़ी कर दी, लेकिन किसानों ने हर बाधा हटा दी. बैरिकेडिंग उखाड़कर नदी में फेंक दिया. घंटों पुलिस के साथ संघर्ष के बाद किसान अंबाला से करनाल पहुंचे और करनाल से पानीपत तक पहुंच चुके हैं. यानी किसानों से दिल्ली महज अब 100 किलोमीटर ही दूर है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.