महाराष्ट्र में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति नियंत्रण के बाहर है. उन्होंने केंद्र से ऑक्सीजन की मांग की है. उन्होंने परीक्षाओं के रद्द करने की भी बात कही. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोरोना पर सारी सुविधाएं कम पड़ीं. उन्होंने कहा कि जीएसी रिटर्न्स फाइल करने की डेडलाइन केंद्र सरकार बढ़ा दे. हवाई रास्ते से भी ऑक्सीजन मंगवाने की सीएम ने केंद्र से इजाजत मांगी. उन्होंने डॉक्टरों, एमबीबीबीएस के छात्रों से, रिटायर्ड चिकित्सकों से अपील की वे फिर से लोगों की मदद के लिए आगे आएं. सीएम ने पूरे राज्य में धारा 144 लागू की है. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों तक संचारबंदी रहेगी. जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं बंद रहेंगी. कल रात 8 बजे से ब्रेक दी चेन मिशन शुरू होगी. कल रात से कोरोना के नए नियम लागू होंगे. सीएम ने अपील की अगर जरूरी न हो तो, घरों से बाहर न निकलें. देखें किस-किस सेक्टर में प्रतिबंध लागू है, कहां नहीं, सीएम की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस वीडियो में.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray addressed the state via social media at 8.30 pm on the prevailing Covid-19 situation in the state and announced a list of strict lockdown-like curbs that will be in force from 8 pm tomorrow. CM Uddhav Thackeray said the state will go into Janta curfew from 8 pm tomorrow, adding that only essential services will be allowed. Watch the video to know more about what Maharashtra CM said.