गोरक्षा के नाम पर हत्या करने वालों को पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी का कोई असर होता नहीं दिख रहा. झारखंड के रामगढ़ में गुरुवार को कथित गोरक्षकों ने गोमांस ले जाने के शक में एक वैन ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. एक मारुति वैन से मांस लेकर कुछ लोग चितरपुर से नई सराय जा रहे थे. इस बीच रामगढ़ बाजार टांड के पास बजरंग दल और गोरक्षा समिति के लोगों ने इस गाड़ी को रोक कर मांस को सड़क पर फेंक दिया. इसके बाद गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.