आज स्पेशल रिपोर्ट में बात मणिपुर पर चर्चा गुल लेकिन सियासत फुल. मानसून सत्र का आज तीसरा दिन भी सरकार और विपक्ष के टकराव की भेंट चढ़ गया. विपक्ष की मांग है कि संसद में चर्चा से मणिपुर का सच देश के सामने आना चाहिए.