MSD का मिशन कश्मीर जारी है. क्या है ये MSD. M मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, S यानी गृह मंत्री अमित शाह, D मतलब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल. घाटी में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर केंद्रीय बल तैनात हैं. खुद, NSA डोभाल लोगों से बात कर रहे हैं. डोभाल एक ओर श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सूबे के हालात पर मंथन कर रहे हैं. देखें सरकार का मिशन कश्मीर.
National Security Advisor Ajit Doval in Kashmir, met Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik to discuss the current situation in state. they also discussed the arrangments made by the administration to facilitate Eid celebrations in the state. Wacth video to Know the Mission Kashmir of MSD.