बॉलीवुड की डी कंपनी में सबसे बड़ा नाम जो सामने आया है वो है दीपिका पादुकोण का. दीपिका के खिलाफ एनसीबी को तीन साल पुराना चैट मिला है, जिसमें वो ड्रग की बात कर रही हैं. दीपिका फिलहाल गोवा में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन समन जारी होने के बाद वो मुंबई रवाना हो रही हैं. एनसीबी के शिकंजे में सबसे चौंकाने वाला नाम श्रद्धा कपूर का है. एनसीबी को पता चला है कि श्रद्धा कपूर सुशांत के साथ आईलैंड पर ड्रग वाली पार्टी में गई थीं. यही नहीं एनसीबी के हाथ श्रद्धा और जया साहा का एक चैट भी लगा है, जिसमें दोनों ड्रग को लेकर बातचीत कर रही हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट.