पाकिस्तान के खेल की वजह से पंजशीर में तालिबानी लड़ाके 23 दिन बाद किसी तरह दाखिल हो सके. आज हम आपको बताएंगे कि पंजशीर घाटी पर तालिबान के कब्जे की स्क्रिप्ट कैसे पाकिस्तान में लिखी गई, कैसे आधी रात पाकिस्तान ने चोरी-छुपे पंजशीर में बम बरसाए, पाकिस्तानी वायुसेना ने जो किया,उसके एक्शन पर ईरान भड़क गया है. इमरान सरकार से पूछ रहा है कि पंजशीर की धरती पर तुम्हारा क्या काम है? आज स्पेशल रिपोर्ट में बात करेंगे आखिर तीन लाख अफगान सैनिकों को बिना युद्ध के सरेंडर कराने वाले तालिबान को पंजशीर के शेरों से लड़ने के लिए पाकिस्तान की जरूरत क्यों पड़ी?