पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ. हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगी. उनकी जिदंगी खतरे से बाहर हैं, लाहौर के शौकतखानम हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. आखिर सुरक्षा के कड़े पहरे में भी इमरान खान पर गोलियां कैसे चलीं? काले कोट वाले हमलावर ने इमरान का सुरक्षा घेर कैसे तोड़ा? देखें स्पेशल रिपोर्ट.