इमरान खान की चिट्ठी में विदेशी ताकत के खिलाफ सबूत की बात कहीं जा रही है, लेकिन वो विदेशी ताकत कौन है? इस सवाल का जवाब पाकिस्तान की मीडिया में दिया जा रहा है. आज शाम 3 बजे से पड़ोसी पाकिस्तान में बहुत हलचल है, इसका कारण खतरे में फंसे इमरान खान हैं. एक रहस्यमयी खत की बहुत चर्चा हो रही है, जहां एक ओर विपक्षी और पाकिस्तान की सेना मुतमईन हैं कि इमरान खान की सरकार का जाना तय हैं। वहीं दूसरी ओर इमरान खान एक चिट्ठी के दम पर आवाज में असर के लिए बेकरार हैं. वो आज ही रात को देश से बात करने वाले थे, एक चिट्ठी के बारे में बताने वाले थे, लेकिन सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद भाषण टल गया. मुलाकात के बाद हालात क्यों बदले? क्या इमरान खान और सेना के बीच डील हो गयी? जानने के लिए देखें स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.