किस वैक्सीन में कितना दम, सबसे बड़ा सवाल यही है. दुनियाभर के डॉक्टर और साइंटेस्ट इस पर मंथन कर रहे हैं. लोगों के सामने चुनौती ये है कि जितनी खबरें हैं, उतने ही अफवाह हैं. अलग-अलग देशों में कोरोना वैक्सीन की इजाजत मिली है. अब तक अलग-अलग देशों में 3 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है. भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाजत मिली तो इस पर भी घमासान छिड़ गया. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला ने कोरोना के खिलाफ सिर्फ तीन टीकों को प्रभावी बताया तो भारत बायोटेक के चीफ कृष्णा इल्ला को ये नागवार गुजरा. उन्होंने अदार पूनावाला पर पलटवार किया. आखिर कौन सी वैक्सीन कितना है कारगर, देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.