बीते दिन 50 मिनट के भाषण के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर पर्सनल अटैक किया था. आज कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सभा में मोदी सरकार पर प्रहार किया, दोपहरे में लोकसभा में कांग्रेस लीडर अधीर रंजन में प्रधानमंत्री पर सवालों के तीर चलाए. बीते 24 घंटे से सबको इंतजार था कि अब आरोपों पर नरेंद्र मोदी क्या जवाब देंगे. आज नरेंद्र मोदी ने जब लोकसभा में धुआंधार जवाब दिया तो विपक्ष के आरोप धुंआ-धुंआ हो गए.
Parliament session had an interesting episode after PM Modi's entry in Lok Sabha on Wednesday, On Tuesday, Rahul Gandhi made various allegations prominently speaking on adani case. While retaliating over this, PM Modi did veiled attack on the opposition in his 88 minutes long speech. Watch special report.