मकर संक्रांति पर चूड़ा दही खाना बिहार में आम बात है. लेकिन इस बार चुनावी साल में चूड़ा दही पर कुछ नए सियासी समीकरण की चर्चा ने माहौल बना दिया. दरअसल, लालू की सांसद बेटी मीसा भारती ने नीतीश कुमार को लेकर कह दिया कि, लालू-नीतीश दोनों भाई की तरह हैं