पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के पांव उखड़ गए हैं. निकाय चुनाव के नतीजों को देखकर तो यही लग रहा है. पंजाब के लोकल इलेक्शन में आम आदमी पार्टी लोगों की कसौटी पर कांग्रेस के मुकाबले खरी नहीं उतरी. अरविंद केजरीवाल के सपनों को भी पंजाब में चोट पहुंची है. वहीं पंजाब के हार में बीजेपी के लिए कई सियासी मायने छिपे हुए हैं. राजनीतिक हलकों में अब चर्चा है कि क्या जाट लैंड का आक्रोश बीजेपी को 3 राज्यों में बड़े संकट में डाल चुका है? जानना ये भी जरूरी है कि बीजेपी का किसान आंदोलन पर बीजेपी का मेगा प्लान क्या है? देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.