देश में इस वक्त मंदिर-मस्जिद के मुद्दे गरमा रहे है. अभी तक आपने देखा कि देश में लाउडस्पीकर पर अज़ान के जवाब में हनुमान चालीसा पाठ पर जमकर विवाद हुआ था. जैसे ही धर्म का लाउडस्पीकर धीमा पड़ा तो अब ऐतिहासिक इमारतों में मंदिरों की खोज शुरु हो गई है और आज तो कुतुब मीनार के परिसर में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर डाला. इतना ही नहीं दिल्ली की ऐतिहासिक और विश्व प्रसिद्ध कुतुब मीनार का नाम बदलने को लेकर भी हिंदू संगठनों ने विरोध किया. इनकी मांग है कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ कर दिया जाए. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
The issues of communal dispute including temple-mosque are a matter of heated debate at this time. We have seen that there was a lot of controversy over Hanuman Chalisa's recitation in response to Azan on loudspeaker. Today, some Hindu organizations recited Hanuman Chalisa in the premises of Qutub Minar. There was also a protest to change the name of the world-famous Qutub Minar in Delhi. Watch Special Report with Anjana Om Kashyap.