आज स्पेशल रिपोर्ट में बात 2022 की चुनावी बिसात पर चले गए बड़े दांव की. दिल्ली में मोदी सरकार और लखनऊ में योगी सरकार के लिए दो तारीख बहुत अहम हैं. 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राकेश टिकैत ने महापंचायत बुलाई हैं. वहीं, 26 नवंबर को किसान नेता दिल्ली में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेंगे. किसान नेताओं का दावा है कि 22 नवंबर और 26 नवंबर की तारीख विवादित कृषि कानून के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की गवाह बनेगी. कुछ ऐसा होगा जो ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. तो क्या 2022 के रास्ते किसान 2024 में मोदी सरकार को रोकना चाहते हैं? क्या 2022 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को रोकने का रोडमैप तैयार हो चुका है? देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.