'आजतक' ने अपने एक सर्वे में राम मंदिर पर लोगों की राय जानी. सर्वे में 13 हजार लोगों से राम मंदिर निर्माण को लेकर तीन सवाल पूछे गए. सवाल था कि अयोध्या की विवादित जगह पर सरकार को राम मंदिर बनाना चाहिए? इस पर देश के 69 फीसदी लोगों ने कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल पर सरकार को राम मंदिर का निर्माण कराना चाहिए. जबकि 22 फीसदी ऐसे लोग रहे जो विवादित स्थल पर सरकार के द्वारा मंदिर बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं. इसके अलावा 9 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जिनकी कोई राय नहीं है. वे न तो सरकार की ओर से राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं और न विरोध में.
Aajtak heard people opinions on Ram temple in one of his surveys. In the survey, three questions were asked about the construction of Ram Temple with 13 thousand people. The question was whether the government should make Ram temple at Ayodhya disputed site? On this, 69 per cent of the people of the country said that the government should make Ram temple at Ayodhya disputed site. While 22 percent people are not in favor of building a temple by the government at the disputed site. Apart from this, there are 9 percent people who have no opinion. They are neither in favor of building the Ram temple on behalf of the government nor in protest.