रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध से तबाही की तस्वीरें दुनिया देख रही है. जंग का 47वां दिन है, लेकिन इस जंग का अंजाम क्या होने वाला है, ये दुनिया में किसी को पता नहीं है. रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच भारत बड़ा बैलेंस बनाकर चल रहा है. वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रूस की मुखालफत भले ही ना कर रहा हो,लेकिन यूक्रेन में रूस के हमलों पर नाराज़गी भी ज़ाहिर करता आ रहा है. जबकि रूस और यूक्रेन की जंग के बीच अमेरिका ने बड़ी सख्त लाइन ले रखी है, वो सीधे-सीधे रूस को युद्ध अपराधी करार दे चुका है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ऑनलाइन मीटिंग फिक्स हो गई है. इससे साफ है कि अमेरिका चाहता है, युद्ध के बीच भारत के साथ उसके रिश्तों में कोई ऊंच-नीच ना आए. देखें स्पेशल रिपोर्ट.