बेहद कम वक्त में सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनके एक-एक गाने पर करोड़ों व्यूज मिलते थे. अब उनके उन्हीं गानों में उनके चाहने वाले उनकी मौत की पहेली तलाश रहे हैं. हाल ही में आए उनके गाने 'द लास्ट राइड' को फैंस उनकी मौत से जोड़ कर देख रहे हैं तो दूसरे गाने 295 को उनकी मौत की तारीख से जोड़ा जा रहा है. अपने गानों में गन कल्चर और गैंगस्टर को प्रमोट करके सिद्धू मूसेवाला विवादों में रहे लेकिन उनके इन्हीं गानों ने मूसेवाला को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया. शम्स ताहिर खान के साथ देखें स्पेशल रिपोर्ट.