देखें स्पेशल रिपोर्ट सीधे राजस्थान की राजधानी जयपुर से. जहां फिल्म पद्मावती को लेकर जंग छिड़ी है. देखें यहां फिल्म पद्मावती को लेकर कैसा संग्राम चल रहा है. वहीं देखें अयोध्या से भी रिपोर्ट जहां मंदिर को लेकर एक नया घमासान छिड़ गया है. श्रीश्री रविशंकर तो बड़े अरमान से अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने साधु संतों और बाबरी के पक्षकारों से मुलाकात की, लेकिन उनकी मुहिम एक घूसकांड में फंस गई. क्या है ये घूसकांड और पद्मावती विवाद पर देखिए स्पेशल रिपोर्ट...