इस वक्त देश में चुनावी माहौल चल रहा है और अगले साल 2019 में लोकसभा चुनाव तक चुनाव की ही माहौल रहने वाला है. ऐसे में नेताओं की ज़ुबान पर राम का नाम खूब चढ़ा हुआ है. जनता के बीच में हर कोई राम मंदिर पर अपना बयान लेकर हाज़िर है. इस बीच बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कह दिया है कि अयोध्या में रामलला विराजमान हैं, उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बने, बीजेपी इसके लिए कटिबद्ध है.
At present,there is an electoral atmosphere in the country and in 2019 lok sabha elections are to be held.And in this atmosphere many political leaders are making statement on Ram Mandir.