स्पेशल रिपोर्ट में देखिए कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश के तमाम राजमार्गों पर शराब बेचने की रोक लगाए जाने के बाद भी कैसे शराब धड़ल्ले सेे बिक रही है. कैसे दुकानदार अब भी लुक-छिप कर शराब बेच रहे हैं. कैसे देश के तमाम राजमार्गों पर अब भी पैसे खर्च करने पर शराब मिल जा रही है.