आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने बागी तेवर दिखाए हैं. पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला. कुमार विश्वास ने कहा कि अगर अमानतुल्ला ने केजरीवाल या सिसोदिया के खिलाफ कुछ कहा होता तो 10 मिनट के भीतर निकाल दिया जाता.
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर आरएसएस और बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगाए थे. आरोपों के बाद कुमार विश्वास अमानतुल्ला पर कार्रवाई के लिए अड़ गए. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और कपिल मिश्रा मनाने पहुंचे, लेकिन कुमार विश्वास नहीं माने.